पीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खे

पीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खेपीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खे

पीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खे कभी-कभी कुछ कारणों से पीरियड मिस हो जाते हैं। ऐसे में स्त्री घबराने लगती है। पीरियड्स यानी मासिक धर्म स्त्री में होने वाली एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। किसी कन्या को जो सबसे पहली बार ऋतु स्त्राव होता है उसे रजोदर्शन कहते हैं। यह मासिक धर्म हरेक 28 दिन के अंतराल से लगभग 45 से 50 उम्र तक बना रहता है। यह स्त्राव 3 दिनों से लेकर 6 दिनों के समय के लिए होता है। जब किसी कन्या का पीरियड आता है तो इससे पता चलता है कि कन्या अब युवा हो गई है।

अगर आपके पीरियड्स टाइम पर ना आते हो तो पीरियड्स टाइम पर लाने के कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

पीरियड्स लाने के घरेलू उपचार:

  • दिन में तीन बार दो-दो ग्राम नामा गरम पानी से सेवन करना चाहिए जिससे मासिक धर्म खुल जाता है।
  • कच्चे पपीते की सब्जी बनाकर कुछ दिनों तक खाने से मासिक धर्म खुलकर आने लगता है।
  • 3 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण शहद के साथ सेवन करने से पीरियड्स टाइम पर आता है।
  • प्याज का सूप एक कप बनाए उसमें थोड़ा सा गुड़ घोल ले। इसे पीने से रुका हुआ मासिक धर्म खुल जाएगा।
  • 3 ग्राम तुलसी की जड़ का चूर्ण शहद के साथ सेवन करें इससे मासिक धर्म समय पर आता है।
  • दूब का रस एक चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सुबह के समय पीने से रुकी माहवारी खुल जाती है।
  • बरगद की जटा, मेथी और कलौंजी सब 3-3 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा मोटा पीस ले।  फिर आधा किलो पानी में सब चीजें डाल कर काढा बनाए। जब पानी आधा रह जाए तो छानकर शक्कर डालकर पी जाए। इससे पीरियड टाइम पर आएंगे।
  • काले तिल को गुड में उबालने दिन में तीन चार बार पिए आप को फायदा होगा। आपके मासिक धर्म ठीक टाइम पर आने लगेंगे।
  • नीम के 7 पत्ते ले और उन्हे अदरक के रस में पिसे और दिन में एक चम्मच 10 दिनों तक ले। इससे मासिक धर्म खुल जाएगा और टाइम पर आने लगेगा।
मासिक धर्म का बंद होना पीरियड्स में दर्द होना घरेलु इलाज
Irregular periods अनियमित मासिक धरम का इलाज

1 thought on “पीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खे”

  1. Mainae aapni gf kae saath 9oct ko anal sex kia tha…Ushka mc ka date 5sep tha..Aaur ushko aabhi tk period nhi aaiya..Kui?? Please ans?

    Reply

Leave a Comment