नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैसे करें पर स्वागत है, आज हम आपको हस्तमैथुन करने की वजह से लड़कों को कमजोरी क्यों आती है जाने की मुठ मारने के बाद कमजोरी क्यों आती है हम जानते हैं |
आजकल के इस आधुनिक जीवन मैं ज्यादातर लड़कों को ऑनलाइन सेक्स वीडियोस देखने का बहुत अवसर मिलता है | जब कोई घर पर ना हो या कहीं बाहर गया हो तो वह लड़के अपने मोबाइल में पोर्न वेबसाइट खोल कर अपना लिंग हिलाना चालू कर देते हैं | वैसे देखा जाए तो लिंग हिलाना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन यदि यह क्रिया अधिक बाहर की जाए जैसे कि नियमित तरीके से अगर आप हस्तमैथुन कर रहे हो, तो आपको बहुत कमजोरी महसूस हो सकती है |
हस्तमैथुन करने की वजह से पुरुष के शरीर से उसका शुक्राणु बाहर निकालने लगता है यानी कि वीर्य बाहर निकलने लगता है | वीर्य के झड़ने की वजह से अक्सर पुरुष को वीर्य की कमी महसूस होने लगती है और उसी वजह से उन्हें आमतौर पर कमजोरी महसूस होने लगती है |
अगर आपको भी मुठ मारने के बाद कमजोरी आ रही है तो आपको इस बात का पता कर लेना है, की आपके शरीर में शुक्राणु की कमी महसूस हो रही है या नहीं |
हस्तमैथुन के बाद कमजोरी क्यों आती है ?

जब पुरुष अपनी कामुकता की अवस्था में होता है और वह अपनी कामवासना को संतुष्ट कर लेता है, उसके शरीर की नसे ढीली पड़ने लगती है और वह रिलैक्स महसूस करता है | इसीलिए यदि आपको किसी चीज का तनाव हो रहा है, तो आप मुठ मारकर अपने तनाव को दूर कर सकते हो और रिलैक्स महसूस कर सकते हो |
वैसे देखा जाए तो हस्तमैथुन के फायदे भी है और अधिक मात्रा में करने के बाद इसके नुकसान भी है |
- मुठ मारने के बाद यदि आपको सुस्ती आ रही है, आपको नींद आ रही है और आपकी आंखों में चुभन सा हो रहा है तो आपको समझ लेना है कि आप की कामवासना संतुष्ट हो चुकी है और अभी आपको आराम की जरूरत है |
- कई लड़के ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ एक ही बार मुठ मारने के बाद ही उन्हें थकान सा महसूस होने लगता है तो ऐसे लोगों को अपना इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अक्सर इसी वजह से उन्हें आने वाले समय में सेक्स करते समय जल्दी थकान महसूस होने लगेगी और बच्चा पैदा करने में भी परेशानी हो सकती है |
मुठ मारने के बाद कमजोरी को दूर करने के लिए क्या करें ?

- अगर आप अपने में दो से तीन बार मुट्ठ मार रहे हैं तो आपको यदि कमजोरी महसूस हो रही है तो आपको मुठ मारने के बाद 2 घंटे की नींद लेनी बहुत आवश्यक है |
- आमतौर पर आधे से 1 घंटे के अंदर आपकी कमजोरी दूर होने लगती है लेकिन 2 घंटा नींद आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा |
- हस्तमैथुन करने के बाद हमें अच्छे से नींद आती है ऐसा भी पाया गया है, इसलिए यदि आपको कोई महत्वपूर्ण काम करना है तो आपको उससे पहले हस्तमैथुन नहीं करना है | क्योंकि उस काम को करते समय आप उत्साह पूर्वक नहीं रहेंगे |
हस्तमैथुन के कारण कमजोरी का इलाज कैसे करें ?

एक बार हस्तमैथुन करने की वजह से कमजोरी आ रही है तो आपको अपना इलाज करवाना बहुत ही जरूरी है | आप घरेलू नुस्खे की मदद से भी आपके हस्तमैथुन से होने वाली कमजोरी को दूर कर सकते हैं |
मुठ मारने की कमजोरी दूर करेगा हल्दी और शहद :
यदि आप नियमित तरीके से रात को सोते समय एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसे चाट लेते हैं, तो आपको हस्तमैथुन से होने वाली कमजोरी नहीं होगी |
दूध और हल्दी से होगा कमजोरी का इलाज :
रात को सोते समय एक गिलास दूध में डेढ़ चम्मच हल्दी मिलाकर इसका नियमित तरीके से सेवन करने से आपकी सेहत अच्छी रहती है और आपको मुठ मारने के बाद कमजोरी नहीं आएगी |
हल्दी और पानी से करें कमजोरी का घरेलू इलाज :
अगर आपको मुठ मारने के बाद अचानक से कमजोरी महसूस हो रही है, तो आपको तुरंत एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच हल्दी को मिलाकर उसका सेवन करना है | इससे आपकी कमजोरी तुरंत दूर हो जाएगी |
Glucon-d से बढ़ाई अपनी एनर्जी :
मुठ मारने के बाद आई हुई कमजोरी को दूर करने के लिए आपको नियमित तरीके से एक गिलास पानी में दो चम्मच ग्लूकोन डी पाउडर पीना बहुत ही गुणकारी है | glucon-d के सेवन की वजह से आपके शरीर में ग्लूकोज की मात्रा अच्छे से बरकरार रहती है और आप एनर्जेटिक फील करते हो |
अश्वगंधा करेगा आपकी समस्या को दूर :
रात को सोते समय रोजाना अगर आप एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर या अश्वगंधा की टेबलेट यानी की गोली का सेवन करते हो तो आपको मुठ मारने के बाद कमजोरी महसूस नहीं होगी |
तो दोस्तों यह थे ज्यादा हस्तमैथुन से आई हुई कमजोरी को दूर करने का आसान उपाय | अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हो |
रोजाना सुबह शाम 1+1सरेगट पिन से क्या लिंग को फायदा है या कोई नुकसान है, यदि नुकसान है तो कितने प्रतिशत है?
sir me hastmatun 8 saal se kar raha hu
ek din me roj 2 baar hastmatun ho jata hai
subah morning me neend khulta hai phir iske baad hastmatun ki lat lag jaati hai.
phir vir neekal jaata hai.
vir mera paani jaisa ho gya hai sir
me kya karu
iska koi bachne ka upay bataiye sir
please sir
Valuable information