प्रेगनेंसी में बुखार आने पर क्या करें ?
प्रेगनेंसी में अगर आपको बुखार आता है तो आपने इस बात की चिंता ना करते हुए आपका डेली रूटीन शुरू रखना चाहिए | बहुत सारी महिलाएं प्रेगनेंसी में बुखार आने पर बहुत ज्यादा डर जाती है, आपने डरने की या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आमतौर पर प्रेग्नेंसी में हर महिला को बुखार आता है |
प्रेगनेंसी में प्रेग्नेंट महिला के शरीर का तापमान ३६-३७ डिग्री सेल्सियस रहता है | लेकिन जब आपके शरीर का तापमान ३८ डिग्री सेल्सियस के आगे चला जाता है तब यह चिंता का विषय होता है |
बुखार आने पर आपने जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर अच्छी दवाइयां लेनी चाहिए, दवाइयों का सेवन करते समय आपने बिना केमिकल से बनी दवाइयों का ही सेवन करना चाहिए | नहीं तो आपके बच्चे पर और आपके शरीर पर इसका गलत असर हो सकता है | आज हम देखेंगे प्रेगनेंसी में बुखार आने पर क्या करें के तरीके |
प्रेगनेंसी में बुखार आने पर क्या करें -:
- अगर आपको प्रेगनेंसी में बुखार आता है तो आपका शरीर कापने लगता है, शरीर पर अचानक से पसीना आने लगता है, इसके साथ-साथ आपको सर दर्द, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में दर्द, थकान, इन जैसे लक्ष्मण भी दिख सकते हैं | यह सारे लक्षण दिखने पर आपने समझ जाना है कि आप बुखार से ग्रस्त हो |
- गर्भावस्था के दौरान अगर आपको सर्दी जुखाम होता है तो यह सामान्य बात हो सकती है, लेकिन सर्दी जुखाम अगर बहुत ज्यादा होता हो तो आपने सही इलाज करके सर्दी जुकाम पर काबू लाना चाहिए |
- सर्दी जुकाम के साथ साथ आपको फ्लू, मूत्र पथ संक्रमण, ऐसी बहुत सारी बीमारियां भी हो सकती है |
- अगर आपको बहुत ज्यादा बुखार हो जाता है तो आपने गर्म पानी से स्नान करना चाहिए, ज्यादा गर्म पानी से स्नान करने से आपका बुखार चला जाने के साथ साथ आपके पैरों में और टांगों में अगर दर्द होता हो तो यह दर्द भी चला जाएगा |
- बुखार के समय आपने ज्यादा से ज्यादा वक्त तक आराम करना चाहिए, आराम करने से आपके शरीर को राहत मिलती है जिससे आपको बिल्कुल फ्रेश लगने लगता है |
- बुखार के वक्त आपने विटामिन सी युक्त पदार्थों का सेवन करना चाहिए, विटामिन सी युक्त पदार्थों से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है |
- गर्भवती महिला को बुखार के वक्त आमतौर पर डॉक्टर एस्प्रिन इस दवा का सेवन करने के लिए कहते हैं | इसके अलावा आप होम्योपैथिक दवाइयों का भी सेवन कर सकते हो, आपका फैमिली डॉक्टर आपको इसके बारे में अच्छी तरह से और मार्गदर्शन कर सकता है |
यह थे प्रेगनेंसी में बुखार आने पर क्या करें के तरीके |