गर्भावस्था में सफेद पानी आना इलाज और उपाय
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको गर्भावस्था में सफेद पानी आना इलाज और उपाय के बारे में जानकारी देने वाले है | अक्सर हम देखते हैं कि गर्भवती महिलाओं के योनि से अचानक से सफेद पानी बाहर निकलता है, कई बार योनि से सफेद पानी बाहर निकलने के कारण महिलाएं डर जाती है |
क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके बच्चे को कोई तो भी तकलीफ हो रही है, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि गर्भावस्था में वाइट डिस्चार्ज होना आपके बच्चे के लिए धोखे की घंटा बिल्कुल नहीं होती है | लेकिन प्रेगनेंसी में योनि से अगर बहुत ज्यादा मात्रा में सफेद पानी बाहर निकलता है तो यह आपके सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है | इसलिए आज हम आपको गर्भावस्था में सफेद पानी आना इलाज और उपाय के बारे में जानकारी देने वाले है |
गर्भावस्था में सफेद पानी आना इलाज और उपाय -:
- प्रेगनेंसी में योनि से जब सफेद पानी बाहर निकलता है तब आपने समझ जाना है कि आपके शरीर में हारमोंस का असंतुलन हो रहा है| शरीर में हारमोंस को संतुलित रखने के लिए आपने रोजाना शरीर के परिवर्तन पर नजर रखना चाहिए | आमतौर पर देखा जाए तो प्रेगनेंसी में होर्मोनेस में बदलाव होते ही रहते हैं|
- शुरुआती में योनि से जब डिस्चार्ज होता है तब इस सफेद पानी की बदबू ही गन्दी आती है | क्योंकि महिलाओं के योनि में कई बार गंदगी होती है, इसलिए महिलाओं ने रोजाना योनि को गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए | अगर आप योनि को साफ नहीं रखोगी तो योनि से वाइट डिस्चार्ज तो होगा ही लेकिन योनि में इन्फेक्शन या जलन भी होगी |
- शरीर में जब एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है तब महिलाओं के योनि में दर्द भी होता है और सफेद पानी बाहर निकलने लगता है | महिलाओं के शरीर का एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन सबसे मुख्य हार्मोन होता है, इसलिए इन दोनों हॉर्मोन्स को संतुलित रखने का प्रयास करे |
- प्रेगनेंसी को अगर तीन चार महीने हो गए हैं तो भी योनि से सफेद पानी बाहर निकलता है तो जल्द से जल्द आपने डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेनी चाहिए | क्योंकि प्रेगनेंसी में पहले ३ महीनों में ही सफेद पानी बाहर आता है | ३ महीनों के बाद भी वाइट डिस्चार्ज होता है तो यह आपके बच्चे के लिए खतरा हो सकता है |
- योनि से अगर अधिक मात्रा में सफेद पानी बाहर निकलता है तो योनि के बाहर कॉटन के अंतर्वस्त्र का इस्तेमाल करें | टाइट पैंटी या जींस का इस्तेमाल ना करें नहीं तो यह समस्या बढ़ सकती है |
यह थी गर्भावस्था में सफेद पानी आना इलाज और उपाय के बारे में जानकारी |