प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके क्या है ?
जब आपको गर्भवती होने के लक्षण आते हैं जैसे कि, उल्टी होना, पीठ में दर्द, पीरियड्स का मिस होना, शारीरिक बदलाव, यह सब लक्षण दिखने पर आपने प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके क्या है के तरीके अपनाना चाहिए | प्रेगनेंसी टेस्ट आप घर पर ही कर सकती हो बहुत सारी महिलाएं घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए टकराती है, लेकिन देखा जाए तो यह बात पूरी तरह से साइंटिफिक ली है |
बहुत सारी महिलाएं सोचती है कि घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने से रिजल्ट अच्छा नहीं आता है | लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस वैज्ञानिक दुनिया में कोई भी बात परफेक्ट ही होती है | इसलिए मन में कोई किंतु-परंतु ना रखते हुए आपने आराम से प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर ही करना चाहिए | घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने से पहले आपने हमेशा याद रखना चाहिए कि टेस्ट करने के ३ घंटे पहले अपने मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए मूत्र बहुत ज्यादा आवश्यक होता है | अब हम देखेंगे प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके |
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके क्या है -:
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट में आपने आपका यूरिन का सैंपल लेना चाहिए, यूरिन के सैंपल में एचसीजी हार्मोन की जानकारी प्रेगनेंसी टेस्ट किट लेता है और उसके बाद ही हमें समझ पाता है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं |
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट से अगर आपको प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं करते आती है तो सबसे पहले आपने प्रेगनेंसी टेस्ट पर लिखाई गई जानकारी पूरी तरह से पढ़ना चाहिए |
- प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय अगर आप कोई गलती कर देते हो तो आपका रिजल्ट गलत हो सकता है | इसलिए प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय आपने कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए |
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर पहली बार जांच करने के बाद रिजल्ट अगर निगेटिव आता है तो अगला टेस्ट आपने ७२ घंटे के बाद ही करना चाहिए, शुरुआती में एचसीजी हार्मोन की पहचान ठीक तरह से नहीं होती है, इसलिए आपने २-३ बार प्रेगनेंसी टेस्ट करना अच्छा साबित हो सकता है | २-३ बार प्रेगनेंसी टेस्ट करने से आपको परफेक्ट रिजल्ट मिलेगा |
- टूथपेस्ट, शुगर, साबुन, इन जैसी चीजों से भी आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हो |
- प्रेगनेंसी किट पर रिजल्ट चेक करने के बाद रिजल्ट अगर पॉजिटिव आता है तो आपने समझ जाना है कि आप प्रेग्नेंट हो, अगर आपका रिजल्ट नेगेटिव होता है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हो | यह सब छोटी-छोटी बातों को समझकर आपने प्रेगनेंसी किट पर प्रेगनेंसी टेस्ट करनि चाहिए | अगर आप किसी बात पर गलत हो जाती हो तो आपने हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछना चाहिए |
यह हें प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके |