रूठे दोस्त को कैसे मनाएं
कई दोस्त ऐसे होते हैं जैसे कि वह शोले पिक्चर में के जय वीरू हो | लेकिन दोस्ती चाहे कितनी भी पक्की क्यों ना हो कई बार जाने अनजाने में कुछ ना कुछ गलतियां हम दोस्तों में कई बार हो जाती है | कई दोस्तों इतने करीब होते हैं वह एक दूसरे को भाई भाई समझते हैं | लेकिन फिर भी कई बार ना सोचते हुए भी ऐसी गलती होने पर हम कुछ नहीं कर पाते |
अगर हमसे कोई बड़ी गलती हो गई तो हमारा दोस्त हमसे बात ही नहीं करता | हम उसे मनाने के बहुत प्रयत्न करते हैं लेकिन फिर भी वह हम से बात नहीं करता | जब हमारा भाई हम से बात नहीं करता तब हमें बहुत ही बुरा लगता है | हम उसे मनाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन फिर भी वह नहीं मानता |
इसलिए दोस्तो आज हम देखेंगे रूठे दोस्त को कैसे मनाए के तरीके |
रूठे दोस्त को कैसे मनाना चाहिए ?
- हमारा जो सबसे अच्छा दोस्त होता है उसके बारे में सबसे पहले आपने पूरी जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है | हमारे दोस्त को क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं इसकी जानकारी हमें होनी चाहिए | हमारे दोस्त को जो बात अच्छी नहीं लगती है वह हम जाने-अनजाने में कई बार कर देते हैं | इसलिए हमारा दोस्त नाराज हो जाता है | इसलिए हमने ऐसी गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए जिससे हमारा दोस्त नाराज हो जाएगा |
- आपका दोस्त अगर आप से नाराज हो गया है तो आपने उस से माफी मांग लेनी चाहिए, कई बार हमें लगता है कि मैं उससे माफी क्यों मंगू | लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप उससे माफी नहीं मांगोगे तो आपकी दोस्ती टूट जाएगी | अगर आप आज उससे माफी मांगते हो तो कल आप फिर से अच्छे दोस्त बन सकते हो |
- हमारे माफी मांगने से अगर हमारा दोस्त हमें वापस मिल रहा है तो हमने उस से माफी मांगते हुए यह बताना चाहिए कि मैं फिर से ऐसी गलती नहीं करूंगा | आपने उसे विश्वास देना चाहिए कि आप कभी भी गलत बर्ताव नहीं करोगे |
- अगर आपका दोस्त फिर भी मान नहीं रहा है तो आपने उसको बताते ही रहना है कि यह गलती करने का मेरा कोई इरादा नहीं था | आप को उसे अच्छी तरह से पटाना है कि अब से जाने अनजाने में यह गलती हो गई |
- अगर वह आपसे बात नहीं करता है तो भी आपने उससे बात तो करते ही रहना चाहिए | इससे उसे एक बार तो एहसास होगा ही कि आप उससे कितना प्यार करते हो | यह तरीके अपनाने से मैं आपको गारंटी के साथ कहता हूं कि आपका दोस्त फिर से आपका भाई बन जाएगा |
यह थे सबसे असरदार रूठे दोस्त को कैसे मनाएं के तरीके |