महिला के योनी में जलन इन्फेक्शन के कारण और उपाय

महिला के योनी में जलन इन्फेक्शन के कारण और उपाय

वैजिनल में इन्फेक्शन होने के कारण क्या है ?

वैजिनल में इन्फेक्शन होने के कारण
वैजिनल में इन्फेक्शन होने के कारण

अगर हम वेजिना की अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं, तो हमारे वेजिना में इंफेक्शन होने लगता है और इसी के कारण वेजिना में जलन होने लगती है | औरत की चूत में जलन होने के कारण उन्हें बहुत शर्मिंदा होना पड़ सकता है,आमतौर पर बाहर घूमते समय अगर योनि में जलन हो रही है तो महिलाएं घबराती है |

तो आइए जानते हैं,

योनि में जलन होने के कारण क्या है ?

  • अगर हम रोजाना योनि की देखभाल नहीं कर रहे हैं, जिसमें योनि की साफ सफाई करना और योनि के बाल निकालना नहीं कर रहे हैं तो योनि में जलन होने का यह एक प्रमुख कारण है |
  • पुराने अंडरवियर को इस्तेमाल करना या फिर रोजाना अंडरवियर अच्छे से साफ न करना और वैसे ही यूज करना योनि के इन्फेक्शन का कारण हो सकता है |
  • योनि में सूखापन रखने के कारण योनि में खुजली होने लगती है और इसके कारण योनि में जलन भी हो सकती हैं |
  • अगर महिलाएं अधिक मात्रा में मीठा खा रही है, तो उसकी वजह से योनि में जलन हो सकती है |
  • कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम होने के कारण वैजाइना में इंफेक्शन होने लगता है |
  • अगर हम ज्यादा गंद वाली चीजों का इस्तेमाल हमारे शरीर पर करते हैं, तो इसके कारण हमारी योनि में जल्दी जलन होने लगती है |
  • अगर सेक्स करते समय डॉटेड कंडोम का इस्तेमाल करते हो और ज्यादा जल्दबाजी करने की वजह से योनि में जख्म होने के कारण भी योनि में इन्फेक्शन और जलन होने लगती है |

योनि में जलन को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए ?

योनि में जलन की फोटो
योनि में जलन की फोटो

महिला को प्राइवेट पार्ट में जलन से बचने के लिए घरेलू उपाय मैं आपको कुछ आसान घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना चाहिए ,जैसे कि –

  • अपनी योनि के बालों को हमेशा निकालते रहना चाहिए |
  • हो सके तो सेक्स करते समय ज़्यादा डॉटेड कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
  • रात को सोते समय अपनी अंडरवियर निकाल कर सोना चाहिए |
  • रोजाना महिला को अंडरवियर बदलते रहना चाहिए |
  • योनि में जलन हो रही है, तो चमेली के तेल में कपूर को मिलाकर महिला को योनि के ऊपर लगाना चाहिए |
  • वैजिनल इन्फेक्शन के लिए, हो सके तो नहाते समय अपने पानी में टी ट्री ऑयल की दो बूंदें डालनी चाहिए और इससे अपनी योनि को अच्छे से साफ करना चाहिए ऐसा करने से हमारी योनि की जलन दूर होती है |
  • योनि पर सरसों का तेल और पाउडर का इस्तेमाल करने से योनि की जलन दूर होने लगती है |
  • योनि में जलन होने के कारण महिलाओं को बहुत ही दर्द होने लगता है | योनि में दर्द होने के कारण महिला हमेशा किसी ना किसी तनाव में नजर आती है, महिलाओं के योनि में असहजता या जलन होने के कारण महिलाओं को ऐसा लगता रहता है कि दिनभर हमने योनि में पानी डालते रहना चाहिए | लेकिन यह बात मुमकिन नहीं होती है |
  • कई बार महिलाएं उत्तेजित होने के बाद यूरिन में क्रीम, स्प्रे,सब्जियां इन चीजों का इस्तेमाल योनि में डालने के लिए करती है | क्योंकि महिला जब सेक्स करने के लिए उत्तेजित हो जाती है तब महिला को संभोग सुख चाहिए होता है | कई बार योनि में स्प्रे का इस्तेमाल करने से भी योनि में जलन हो सकती है इसलिए चिकित्सक की सलाह से ही योनि में स्प्रे या क्रीम का इस्तेमाल करें |
  • कई बार महिलाएं बिना किसी प्रोटेक्शन किए हुए जब अपने पति के साथ सेक्स करती है तब महिला के गर्भ में बच्चा तैयार होने की शुरुआत हो जाती है | बच्चा पैदा ना करने के लिए महिलाएं गर्भनिरोधक गोली का सेवन करती है, अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोली का सेवन करने से भी योनि में जलन होती है | इसलिए अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोली का सेवन ना करें |
  • कई बार योनि से जब सफेद पानी बाहर निकलते रहता है तब योनि से मछली जैसी गंदी बदबू आती रहती है, इसलिए महिलाओं को योनि में खुजली होती रहती है | दिनभर अगर महिला अपने नाखूनों से योनि पर खुजली करती रहेगी तो इससे भी योनि में जलन होने के साथ-साथ योनि में सूजन आ सकती है |
  • कई बार योनि में जलन होने के कारण पेशाब या संभोग के दौरान दर्द होता है | कई बार योनि के बाहर खून निकलता है, या सफेद डिस्चार्ज होता है | ऐसे बहुत सारे योनि में जलन होने के लक्षण होते हैं, इसलिए जब आपको तेजी से पेशाब आती है तब धीरे-धीरे पेशाब ना करें |
  • जो महिलाएं पीरियड के दौरान थोड़ी थोड़ी देर के बाद पैड चेंज नहीं करती है उन महिलाओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है | इसलिए महिलाओं ने पीरियड्स के दौरान पैड चेंज करते रहना चाहिए जिससे योनी से गंदी बदबू नहीं आएगी और योनि में जलन भी नहीं होगी |
  • योनि में जलन ना होने के लिए महिलाओं ने कपड़ों को साबुन से धोना चाहिए | नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करें, लेकिन साबुन योनि के अंदर तक ना डालें | योनि को साफ करने के लिए सुगंध वाले टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल आप कर सकती हो, रात को सोते समय टाइट इनरवेयर का इस्तेमाल ना करें टाइट इनरवियर का इस्तेमाल करने से भी योनि में जलन हो सकती है |
  • यह था योनि में जलन का इलाज |

वैजिनल इन्फेक्शन से बचने के उपाय :

वैजिनल इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ आसान देसी घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कि वैजिनल इन्फेक्शन की समस्या दूर हो जाएगी | इसके लिए महिलाओं को कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए जैसे कि-

  1. दही का सेवन अधिक मात्रा में महिलाओं को वेजिना इन्फेक्शन से दूर रहने के लिए करना चाहिए |
  2. हफ्ते में दो से तीन बार अपने योनि को नारियल के तेल को हल्के से गुणा करने के बाद योनि के ऊपर मालिश करनी है, इससे आपकी योनि का ढीलापन भी कम हो जाएगा और योनि का शेप अच्छे से रहेगा |
  3. चंदन के तेल में नींबू का रस मिलाकर योनि के ऊपर लगाना से योनि में होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है |
  4. नहाने के पानी में दो से तीन बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाना चाहिए और इस पानी से रोजाना नहाने से योनि का इन्फेक्शन आने की समस्या नहीं होती है, क्योंकि ट्री ट्री ऑयल में एंटी फंगल गुण होते हैं जो योनि में संक्रमण से बचाते हैं |
  5. योनि में जलन और खुजली के घरेलू उपाय के लिए महिलाओं को एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करना चाहिए, इसमें एक कप पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर यानी कि सेब का सिरका डालकर इसे अच्छे से मिला लें और इस पानी को रुई की मदद से 10 मिनट के लिए अपनी योनि पर लगाकर रखें ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से जवानी की जलन तुरंत दूर हो जाती है |

योनि की जलन मिटाने के लिए क्या पीना चाहिए ?

आमतौर पर महिलाओं के योनि में जलन होने लगती है, तो उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या पीना चाहिए जिससे कि योनि की जलन कम हो जाएगी यह पता नहीं होता है, इसीलिए आज हम आपको योनि की जलन मिटाने के लिए क्या पीना चाहिए बताएंगे |

  • योनि की जलन मिटाने के लिए आपको मिल्कशेक का सेवन करना ठीक रहेगा हो सके तो आप ठंडा मिल्क शेक पी सकती हो |
  • कटोरी भर दही खाने से भी चूत का दर्द कम हो जाता है |
  • संतरे का रस, अंगूर का रस या फिर अनानास का रस का सेवन करने से हमारे शरीर में विटामिन सी अधिक मात्रा में मिलता है जिससे कि खुजली की समस्या दूर हो जाएगी |
  • हो सके तो खीरा टमाटर या आलू को नींबू के रस के साथ मिलाकर पीने से हमें होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है|
  • एक गिलास ठंडे पानी में आधा चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर नमक डालने से इसका सेवन करने से योनि में जलन से राहत मिलती है |
  • दिन में कम से कम 10 से 15 गिलास पानी आपको पीना चाहिए इससे प्राइवेट पार्ट में जलन नहीं होती है |

योनी में सुजन से छुटकारा पाने के लिए :

  • Sarso ka tel lekar usme namak milakar yoni me jalan ya khujli ho rahi hai us jagah par lagane se chut ki khujli chut ki jalan kam hoti hai.
  • Neem ke patto ko pani me achi tarah ubalkar us pani se yoni saaf karne se, chut me hone wali khujli dur karne me madat hoti hai.
  • Erand ka tel ka faha banakar yoni me rakhne se yoni me infection kam hota hai aur yoni me rog nahi hone deta.
  • 100 gram fitkari ka churan lekar us fitkari ke churan ko adha liter gungune pani me milakar fitkari powder ka mix karne ke baad ,fitkari ke pani se yoni saaf kar le.Din me 3-4 bar karne se yoni me jalan kam hogi aur yoni ki sujan kam hone me maadat hogi.
  • Ek glass chas me nimbu milakar khali pet 3-4 din pine se yoni ki khujli dur aur guptang problem dur ho jata hai.
yoni jalan Khujli ke upay in hindi
योनी में जलन

योनि की खुजली इन्फेक्षन के लिए क्या करे ?

सरसो का तेल का ईस्तमाल:
उपयोग विधि :

  • एक कटोरी में सरसो का तेल लेले.
  • तेल लेने के उसको हल्का गरम करे.
  • इसके बाद महिलाए या लड़किया अपने योनि पर हलके हाथो से मालिश करे.
  • मालिश करने के बाद आप चाहे तो आप योनि पर पाउडर भी लगा सकती हैं.
  • आप इस प्रक्रिया को कभी भी कर सकते है, ऐसी कोई बात नही है की ये प्रक्रिया दिन मे या रात मे की जाए.

इस का इस्तमाल करने से अपकपे योनि मे खुजली योनि मे जलन इचिंग दर्द जैसे योनि की कई बीमारियो का इलाह आयुर्वेदिक तारिके से मिल जाएगा.

योनि में इन्फेक्शन के उपाय

  • बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती है जो दो-तीन दिनों के बाद ही नहाती है, जिन लड़कियों को ऐसी आदत होती है उन लड़कियों के योनि में इन्फेक्शन होकर योनि में सूजन आ सकती है | योनि पर सूजन आने के कारण महिलाओं को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है |
  • जो लड़कियां दिन भर इनरवियर पहनती है और रात को सोते समय भी इनरवियर पहनती है उन लड़कियों को योनि में इन्फेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है | इसलिए रात को सोते समय इनरवियर ना पहने, अगर आपको रात को सोते समय इनरवियर पहनना ही है तो हल्की इनरवियर का इस्तेमाल करें |
  • रोजाना नहाते समय योनि को साफ करें, योनि को साफ करते समय केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल ना करें | जिस साबुन में केमिकल नहीं है उस साबुन का ही इस्तेमाल करें नहीं तो योनि में इन्फेक्शन होकर योनि के रोग होने की संभावना होती है |
  • पीरियड्स के वक्त लड़कियों ने थोड़े थोड़े वक्त के बाद पैड चेंज करना चाहिए | कई बार लड़कियां पीरियड्स के दिनों में पैड चेंज नहीं करती हैं जिसके कारण योनि से तेज गंदी बदबू आने के साथ-साथ योनि में इन्फेक्शन हो सकता है | क्योंकि पीरियड्स के दिनों में महिलाओं के योनि से बहुत खून आता रहता है यह खून कई बार शरीर पर इंफेक्शन भी कर सकता है |
  • अगर आपको लगता है कि योनि में इन्फेक्शन नहीं होना चाहिए तो लड़कियों ने योनि को बिल्कुल साफ रखने की जरूरत होती है | लड़कियां जब उत्तेजित हो जाती है तब लड़कियों के योनि से चिपचिपा पानी बाहर निकलता है, इस पानी को अगर आप साफ नहीं करोगी तो योनि में जलन हो सकती है | कई बार लंबे समय तक लड़कियां उत्तेजित होने के कारण लड़कियों की योनि गीली हो जाती है | जिसके कारण भी योनि में खुजली होती रहती है |
  • जब आप आपके पार्टनर के साथ बिना कंडोम सेक्स करती हो तब हर कोई गर्भनिरोधक गोली का सेवन करता है | लेकिन अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोली का सेवन करने से योनि में सूजन आ सकती है, इसलिए सेक्स करते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना आपके सेहत के लिए बिल्कुल सही हो सकता है | आपकी योनि जितनी स्वस्थ रहेगी उतनी आपकी सेक्स लाइफ हैप्पी रहेगी |
  • योनि को साफ रखने के लिए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करें जिससे योनि में किसी प्रकार की खुजली नहीं होगी और योनि में इन्फेक्शन भी नहीं होगा |

यह थे योनि में इन्फेक्शन के उपाय |

उंगली डालकर सेक्स करने से लड़की प्रेग्नेंट होती है क्या ?

लड़की का वाइट डिस्चार्ज कब होता है ?

Leave a Comment