योनि में जलन का घरेलू इलाज

योनि में जलन का घरेलू इलाज

नमस्ते आज हम आपको योनि में जलन का घरेलू इलाज बताने वाले हें | २१वीं सदी की हर महिला या लड़की हमेशा कोई ना कोई काम में बिजी रहती है, बहुत सारी महिलाएं तो दिन भर सिर्फ काम काम और काम ही करती है | इस भागीदौड़ी हुई जिंदगी में महिला अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है, कई बार महिलाओं की योनि में जलन होने से महिलाएं हमेशा चिंता में रहती है |

योनि में जलन का घरेलू इलाज
योनि में जलन का घरेलू इलाज

आज हम हमारे सहेलियों के लिए योनि में जलन का घरेलू इलाज बताने वाले हैं, योनि में जलन और खुजली होना बहुत ही आम बात हो गई है बहुत सारी महिलाएं योनि में जलन या खुजली होने से बहुत ज्यादा टेंशन ले लेती है, लेकिन इस बात पर आपने बिल्कुल भी टेंशन या चिंता करने की जरूरत नहीं है |

जब भी आपके योनि में जलन होने लगती है तब आपने समझ जाना है कि आपकी योनि में संक्रमण या कोई गंभीर स्थिति हुई है | बहुत सारी महिलाएं अपनी योनि पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है, अगर आप योनि की पूरी तरह से निगाह नहीं रखोगे तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए आपने योनि के तरफ कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, अगर आपकी योनि में बहुत ज्यादा जलन या खुजली होती हो तो इस बात को अगर आप नजरअंदाज करोगे तो फ्यूचर में आपको गंभीर लक्षण दिखने लगेंगे | इसलिए योनि की आपने हमेशा निगाह रखनी चाहिए, आज हम आपको योनि में जलन का घरेलू इलाज बताने वाले है |

योनि में जलन का घरेलू इलाज -:

योनि को साफ करने के लिए साफ चीजों का ही इस्तेमाल करें -:

योनि को साफ करने के लिए साफ चीजों का ही इस्तेमाल करें
योनि को साफ करने के लिए साफ चीजों का ही इस्तेमाल करें
  • कई बार महिलाएं अपनी योनि को साफ करने के लिए किसी गंदे टॉफेल या पैड्स का इस्तेमाल करती हैं | आप जब भी कोई चीज योनि को साफ करने के लिए योनि के अंदर डालती हो तब आपने हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह चीज बिल्कुल भी साफ हो | अगर आपके टॉवेल पर बहुत ज्यादा गंदगी या बैक्टीरिया है तो इससे आपकी योनि में संक्रमण होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, आपने हमेशा ऐसी चीजों का योनि को साफ करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी योनि में संक्रमण ना हो |
  • आपने गन्दी चीजों का योनि को साफ करने के लिए इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि कई बार बाजारु चीजों में बैक्टीरिया या गंदगी होने की संभावना होती है | बहुत सारी महिलाएं योनि को साफ करने के लिए ब्रश, क्रीम, स्प्रे,ऐसे उत्पादनों का भी इस्तेमाल करती है | इन उत्पादों का इस्तेमाल करने से आपने हमेशा सतर्क रहना चाहिए, नहीं तो आपके जननांगों को परेशानी हो सकती हें |

टाइट पैंट ना पहने -:

टाइट पैंट ना पहने
टाइट पैंट ना पहने
  • अगर आप हमेशा टाइट पैंट पहनती हो तो भी योनि में जलन या खुजली हो सकती है, बहुत ज्यादा टाइट पैंट पहनने से आपकी योनि में रजोनिवृत्ति हो सकती है | अगर योनी में रजोनिवृत्ति जैसी बीमारी हो जाती है तो आपको बिल्कुल भी अस्वस्थ लगने लगता है, कई बार टाइट पैंट पहनने से आपकी योनि तक पूरी तरह से ब्लड सरकुलेशन नहीं हो पाता है|
  • अगर योनि तक पूरी मात्रा में ब्लड सरकुलेशन नहीं हुआ तो आपको दिन भर थकान महसूस होती है जिससे आप कई बार चिड़चिड़ापन भी करते हो | इसलिए टाइट पैंट कभी भी ना पहने, टाइट पैंट पहनने से अगर आपको रजोनिवृत्ति हो जाती है तो आपने वजाइनल इंसल्ट के रूप में क्रीम या सप्रे को योनि में लगाना चाहिए | इस बीमारी पर बाजार में दवाइयां भी मिलती है, लेकिन योनि पर क्रीम या दवाइयों का इस्तेमाल करने से पहले आपने डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए |

योनि में जलन और खुजली होने के कारण -:

योनि में जलन और खुजली होने के कारण
योनि में जलन और खुजली होने के कारण
  • बहुत बार महिलाएं योनि को साफ ही नहीं करती है, अगर आप योनि को ठीक तरह से साफ नहीं करती हो तो योनि में बहुत ज्यादा गंदगी जमा होने लगती है | इसलिए हर रोज सुबह नहाते समय आपने योनि को पूरी तरह से साफ करना चाहिए, योनि को साफ करने के लिए आप जो भी चीज का इस्तेमाल करते हो वह चीज बिल्कुल साफ हो इसकी आपने जांच कर लेनी चाहिए |
  • कई बार योनि में खुजली होने की वजह कपड़ों का साबुन भी हो सकता है, आपने हमेशा कपड़े धोने के लिए ऐसे साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए जो बिल्कुल भी केमिकल से बना ना हो | योनि को साफ करने के लिए आपने सुगंधित टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपकी योनि को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |

योनि में खुजली के कारण कामोत्तेजना कम हो जाती है -:

योनि में खुजली के कारण कामोत्तेजना कम हो जाती है
योनि में खुजली के कारण कामोत्तेजना कम हो जाती है
  • अगर आपकी योनि में बहुत समय से खुजली होती है तो इससे आपको कभी भी सेक्स करने की इच्छा नहीं होगी, क्योंकि जब योनि में खुजली या जलन होती है तब महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन बिल्कुल कम बनाने लगता है |
  • शरीर में जब एस्ट्रोजन हार्मोन बिल्कुल कम हो जाता है तब महिला को अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने की इच्छा बिल्कुल नहीं हो पाती है, जिसके कारण वह अपने पार्टनर को या पति को सेक्स सुख नहीं दे पाती है | इसलिए महिलाओं की योनि की विशेष निगाह रखनी चाहिए, अगर आप योनि की विशेषत निगाह नहीं रखोगे तो आपको काम उत्तेजना ना होने के साथ-साथ ज्यादा नींद नहीं आएगी|
  • थकान, चिड़चिड़ापन, हार्ट ऑपरेशन, इन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा | इसलिए अगर आपको योनि में जलन महसूस होती है तो आपने जल्द से जल्द योनि को साफ करने के सही तरीके अपनाना चाहिए |
  • कई बार संभोग करने के बाद महिला के योनि से मछली की बदबू आने लगती है, मछली की बदबू आने से पुरुषों को महिला के साथ सेक्स करने की बिल्कुल इच्छा नहीं होती है | इसलिए महिलाओं ने योनि को हर रोज साफ करना चाहिए जिससे आपकी योनि में से बदबू आना कम हो जाएगा |

योनि में जलन होने से कैसे बचें -:

योनि में जलन होने से कैसे बचें
योनि में जलन होने से कैसे बचें
  • हमने ऊपर देखा है कि योनि में जलन होने से हमारी पूरी जीवनशैली ही बदल जाती है, कई बार योनि में जलन होने से सेक्स करने की इच्छा भी मर जाती है | इसलिए अब हम आपको योनि में जलन होने से कैसे बचे के बारे में जानकारी देंगे | आप जब सुबह नहाती हो तब आपने योनी को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए, योनि को साफ करने के बाद आपने रगड़कर योनि को बिल्कुल पोंछना नहीं चाहिए, अगर आप रोजाना अंडरवियर बदलती नहीं हो तो यह भी जलन और खुजली होने का एक बड़ा कारण है |
  • बहुत सारी महिलाएं और लड़कियां रोजाना अंडर वियर नहीं बदलती है जिसके कारण योनि में बैक्टीरिया का प्रभाव ज्यादा हो जाता है और महिला के योनि में खुजली लगातार होने लगती है | अगर आपकी योनि में बहुत ज्यादा जलन होती हो तो आपने चमेली के तेल में कापूर को मिलाकर योनि पर लगाना चाहिए जिससे आपको आराम मिलेगा | अगर आपके शरीर में बहुत ज्यादा हिट है तो भी योनि में जलन हो सकती है, कई बार पेशाब करते समय महिला को बहुत तेज जलन होने लगती है | ऐसे वक़्त आपने हर रोज दही का और ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जिससे आपके शरीर को ठंडक का अहसास होगा |

योनि में लहसुन लगाएं -:

योनि में लहसुन लगाएं
योनि में लहसुन लगाएं
  • अगर आपके योनि में से बहुत जादा बदबू आती हो और योनि में खुजली भी होती हो तो आपने लहसुन को छीलकर लहसुन की पेस्ट बनाकर कीसी कपड़े में इसे भिगोकर इसे अपनी योनि के अंदर लगाना चाहिए |
  • इस क्रिया को करते समय आपके योनि से बदबू आने की संभावना हो सकती है, लेकिन इस क्रिया से मिलने वाला इफ़ेक्ट अच्छा साबित होता है | लहसुन में इतनी ताकत होती है जो आपके योनि के खुजली बिल्कुल भी कम कर देगा और योनि में से बदबू आना भी कम हो जाएगा |

गलत सेक्स पोजीशन -:

गलत सेक्स पोजीशन
गलत सेक्स पोजीशन
  • कई बार पुरुष और महिला सेक्स करते समय विविध सेक्स पोजिशंस का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण भी महिला के योनि में दर्द हो सकता है | अगर आप अचानक से कुछ नया पोजीशन सेक्स करने के लिए इस्तेमाल करोगे तो आपने हमेशा सतर्क रहना चाहिए |
  • क्योंकि नया पोजीशन ट्राई करते समय आपके सर में दर्द या चक्कर आपको आ सकते हैं, गलत सेक्स पोजीशंस ट्राय करते समय भी महिलाओं की योनि में जलन हो सकती है | कई बार कपल्स इतनी कठिन सेक्स पोजीशन अपनाते हैं जिससे पुरुषों को भी और महिला को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है|
  • सेक्स करते समय आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन जब एक बार सेक्स हो जाता है तब आपके योनि में जलन और सूजन भी आ सकती है | इसलिए अचानक से किसी गलत सेक्स पोजीशन का इस्तेमाल ना करे |

नियमित योग और एक्सरसाइज करें -:

नियमित योग और एक्सरसाइज करें
नियमित योग और एक्सरसाइज करें
  • कई बार योनी के मांस पेशियों में खिंचाव आने के कारण भी योनि में जलन या खुजली हो सकती है | अगर आप हर रोज व्यायाम नहीं करती हो तो आसानी से आपकी योनि में खिंचाव पैदा होकर आपको दर्द हो सकता है |
  • इसलिए आपने हर रोज एक्सरसाइज और व्यायाम करना ही चाहिए, अगर आप हर रोज व्यायाम करोगे तो आपकी मांसपेशियां बिल्कुल लचीली बन जाएगी जिसके कारण आप अपने पार्टनर के साथ कोई भी पोजीशन में सेक्स करने का मजा ले सकते हो और आपकी योनि में कभी भी जलन नहीं होगी |
  • कई बार योनि में संक्रमण होने के बाद भी कपल सेक्स करते हैं, योनि में संक्रमण हुआ तो इस दौरान आपने सेक्स संबंध नहीं बनाने चाहिए | हर रोज ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें, जिससे योनि बिल्कुल भी हाइड्रेटेड रहती है | ज्यादा पानी का सेवन करने से योनि में लुब्रिकेंट्स का प्रमाण भी बढ़ जाता है |

योनी में रजोनिवृत्ति के कारण और उपाय -:

रजोनिवृत्ति के कारण और उपाय
रजोनिवृत्ति के कारण और उपाय
  • जिस तरह हमने ऊपर योनि में जलन के घरेलू उपाय देखें उसी तरह अब हम आपको रजोनिवृत्ति के कारण और उपाय बताएंगे | जिस तरह महिलाओं के योनि में रजोनिवृत्ति बढ़ती जाती है उसी तरह महिलाओं को बेचैनी महसूस होना शुरू होता है |
  • जिन महिलाओं की योनि में हमेशा रजोनिवृत्ति की समस्या होती है उन महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन असंतुलित रहना शुरू हो जाता हैं | महिलाओं के शरीर में अगर एस्ट्रोजन हार्मोन संतुलित होता है तो महिलाओं के योनि में जलन होने के साथ-साथ तेज खुजली होने लगती है |
  • योनि में तेज खुजली होने के कारण महिलाओं के योनि में जब पुरुष अपना लिंग डालता है तब महिलाओं को और तेज जलन होने लगती है जिसके कारण पुरुषों का लिंग भी खुजली करने लगता है | इसलिए महिलाओं ने कभी भी योनि में रजोनिवृत्ति नहीं होने देना चाहिए, रजोनिवृत्ति योनि में होने के कारण सेक्स करते समय पुरुषों को लिंग में डालने में दर्द होता है क्योंकि रजोनिवृत्ति के कारण महिलाओं के योनि में प्राकृतिक लुब्रिकेशन तैयार नहीं हो पाता है |
  • बहुत सारी महिलाओं को दिन भर काम करना पड़ता है, अधिक थकान होने के कारण भी योनि में रजोनिवृत्ति की समस्या हो सकती है | महिलाओं ने रजोनिवृत्ति होने के कारण जान लेना चाहिए जिससे रजोनिवृत्ति से छुटकारा आने में आपको वक्त नहीं लगेगा | रजोनिवृत्ति होने के कारण महिलाओं में चिड़चिड़ापन महसूस होता है जिसके कारण अनिद्रा, रात को पसीना आना, सेक्स करने का मन ना होना, ऐसे कुछ लक्षण आप देख सकती हो |

मूत्र पथ संक्रमण से योनि को बचाने के तरीके -:

मूत्र पथ संक्रमण से योनि को बचाने के तरीके
मूत्र पथ संक्रमण से योनि को बचाने के तरीके
  • मूत्र पथ संक्रमण से योनि को बचाने के लिए हर लड़की और हर महिला कोशिश करती है, जिस तरह योनि के बाहरी हिस्से पर इंफेक्शन होता है उसी तरह योनि के मूत्र पथ पर भी संक्रमण होता है |
  • महिलाएं कभी भी अपनी योनि को ठीक तरह से साफ नहीं करती है, खासकर जवान लड़कियां नहाते समय योनि में पानी नहीं डालती है | हर महिला अगर नहाते समय योनि में पानी डालकर और उंगली डालकर योनि को साफ करती है तो मूत्र पथ मैं कभी भी संक्रमण नहीं हो सकेगा |
  • इसलिए नहाते समय टॉयलेट पेपर का या उंगलियों का इस्तेमाल करके मुत्रपथ को साफ करें जिससे मूत्र पथ में संक्रमण नहीं होगा |
  • हर लड़की ने मूत्र पथ में संक्रमण होने के कारण जान लेना चाहिए, कई बार पेशाब करते समय दर्द होना, मूत्र से तेज गंध आना, सेक्स करते समय अचानक से मूत्र बाहर निकल जाना ऐसे कुछ मूत्र पथ संक्रमण के कारण है | जिन महिलाओं की योनि कभी भी साफ नहीं होती है उन महिलाओं ने जल्द से जल्द एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करके योनि को साफ करना चाहिए |
  • जो लडकिया दिन भर जींस पैंट पहनती है उन लड़कियों को अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है | अगर आप वक्त पर योनि को साफ करोगी और पीरियड्स के दिनों में योनि की निगाह रखोगी तो कभी भी मूत्र पथ संक्रमण होने की संभावना नहीं होगी | आप जितना योनि को स्वस्थ रखोगी उतनी आपकी जिंदगी बेहतर बन जाएगी |

यह थे योनि में जलन के घरेलू इलाज, अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

 

Leave a Comment