नमस्कार दोस्तों आज हम आपको लड़की से दोस्ती कैसे करें के बारे मे बताएँगे | अगर आपको कोई लड़की बहुत ज्यादा पसंद है और आप उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हो पर आप उसे जानते ही नहीं हो,
सिर्फ आपने उसे देखा है और उसके प्यार में चले गए हो, तो सबसे पहले लड़की से दोस्ती कर लो, किसी अनजान लड़की से बात करना बहुत सारे लड़कों के लिए चैलेंजिंग काम है, बल्कि कुछ लोगों के लिए यह बहुत ही आसान बात है |
लड़की से दोस्ती कैसे करनी चाहिए :
सबसे पहले यह ठान लो कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, आपने बिल्कुल चिंता नहीं करनी है क्योंकि जो लड़की हमें पसंद आती है उससे पहले दोस्ती करनी ही होती हें | अब हम लड़की से दोस्ती कैसे करें के तरीके देखेंगे |
उसे आपके देखने का एहसास कर देना चाहिए :
अगर आपको कोई अनजान लड़की पसंद आ जाती है तो सबसे पहले उससे बात तो हमें करनी होगी | लेकिन यह सब करने से पहले आपने उसे एहसास कर देना चाहिए कि आप उसे देख रहे हो, अगर उसने यह बात नोटिस कर ली कि तुम उसकी तरफ देख रहे हो तो अब आपका काम बहुत ही आसान हो गया है |
यह सब करते समय बिल्कुल भी डरना नहीं है | उसके तरफ देखते समय जैसे ही वह तुम्हारे तरफ देखेगी तो एक सेकेंड के लिए आप दोनों का आय कॉन्टेक्ट जरूर होना चाहिए ,फिर देखो कैसे जल्दी वो आपकी फ्रेंड बन जाएगी | किसी भी हाल में आपने घबराना नहीं है | मस्त अपने एटीट्यूड में रहना है, लेकिन उसे यकीन हो जाना चाहिए कि आप उसकी तरफ हमेशा देखते हो |
उससे बात करने का कोई बहाना ढूंढे:
किसी एक दिन आपने उससे क्लास या कॉलेज के बहाने आप कुछ तो भी छोटी सी बात करना चालू करना चाहिए, इससे आप दोनों में पहचान हो जाएगी | ऐसा करते करते आपने उससे हर रोज बात करनी चाहिए लेकिन उससे बात करने के लिए हमेशा आपने ही शुरुआत करनी है | क्योंकि उस लड़की के लिए आप अजनबी हो वह आपसे पहले बात नहीं करेगी | इसलिए कुछ दिन आपने ही शुरुआत करनी है |
धीरे-धीरे आपकी दोस्ती बहुत ही गहरी हो जाएगी आपने उससे कुछ पर्सनल बातें जरुर शेयर करनी चाहिए | इससे उसका आप पर का भरोसा ज्यादा होगा | और वह भी आपको आपके मन की बातें बताने लगेगी |
उसके हावभाव पर ध्यान रखे :
वह आपसे जब भी बात करेगी तो उसके रीएक्शन पर ध्यान रखो | इससे वह कैसी लड़की है यह आपको पता चलेगा | आपने हमेशा कॉलेज से ट्यूशन उसके साथ जाना है, हर रोज आपने बातें करनी चाहिए ऐसा करते करते एक दिन वह आपके सिवा कॉलेज जाएगी ही नहीं क्योंकि अब उसको आप की आदत हो चुकी होगी |
इस तरह आपकी दोस्ती धीरे-धीरे बहुत ही गहरी हो जाएगी कुछ दिनों बाद अगर आपको लगे कि उससे आपको प्यार हो गया है तो आपने आपके दिल की बात उससे बिल्कुल शेयर करनी चाहिए, मैं भरोसे के साथ कहूंगा कि वह आपकी गर्लफ्रेंड बन जाएगी |
यह थे लड़की से दोस्ती कैसे करें के तरीके |